चेतन गुप्ता
मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया । यमुना एक्सप्रेस वे पर दो सीट वाले विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई । पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । बताया जा रहा है कि इंजन में खराबी आने की वजह से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन- 72 पर कराई गई। दोपहर करीब 1.15 बजे की बात है । खबर के मुताबिक हरियाणा के नारनौल से उड़ान भरने वाले प्लेन की लैंडिंग जेवर टोल से छोड़ी ही दूर पर हुई। प्लेन ने नारनौल से अलीगढ़ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक उसके इंजन में कुछ कमी आ गई।
जैसे ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया । वहीं विमान देखने वालों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। विमान देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड दिखे। बताया जा रहा है कि प्लेन की वजह से करीब डेढ़ किमी पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया गया था।
वहीं इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि विमान में पायलट जाग्रत व प्रशुक्षिक उदित गोयल सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं । कंट्रोल रूम को खबर देने के बाद मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंच गई। नारनौल से उड़ान भरने के बाद प्लेन में कुछ गड़बड़ी हो गई। जिसके बाद पायलट को इस तरह का फैसला लेना पड़ा।