कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। जिला पंचायत वार्ड 18 से भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुटे संभावित उम्मीदवार सुनील भारद्वाज ने कहा कि अब तक के नेताओ ने राजनीति की है लेकिन में उससे थोड़ा हटकर काजनीति में विश्वास रखता हूँ, हम लोगों से सम्पर्क बनाकर गांव-गॉव की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। किसानों की वेदना समझते हुए कहा कि किसान 5 डिग्री सर्दी में या 50 डिग्री गर्मी में वह निरन्तर कार्य कर बच्चों का जीवन यापन कर रहे हैं। पैसे वाले लोग A.C. में बैठकर किसानों की आलोचना कर कर दुख पहुंचाते हैं और कुछ शरारती तत्व राजनीति रोटियाँ सेकने में लगे हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।
मुस्लिम समुदाय के बारे में पूछे जाने पर सुनील भारद्वाज ने कहा कि यह छोटा चुनाव है कोई पार्टी विशेष का नहीं और मुस्लिम समुदाय अच्छे ढंग से जानता है कि किसे समर्थन करना है। कुछ दिन पहले एक तस्वीर की वजह से चर्चा का विषय बने सुनील भारद्वाज ने उस तस्वीर के बारे में साफ करते हुए बताया कि मेरे लिए हर समुदाय समान है लोग जब मैदान में उतरते हैं तो उन पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं कुछ लोगों ने उस तस्वीर का गलत मतलब निकाला था । वहीं वृंदावन में स्वयंसेवकों पर हुई लाठीचार्ज को उन्होंने निंदनीय बताया। लॉकडाउन के बारे में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने जूते तक एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए उतार दिए थे और कैसे शिमला से एक फंसे हुए व्यक्ति को गोवर्धन तक पहुंचाया था।