मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा मथुरा में खिलौना बैंक का शुभारंभ किया गया। इस खिलौना बैंक के माध्यम से वंचित समाज के बच्चों को उपहार स्वरूप खिलौने दिए जाएंगे। खिलौना बैंक का शुभारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा समिति द्वारा मास्क बैंक का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
समिति द्वारा खिलौना बैंक भावना रेस्टोरेंट बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर बनाई गई है यहां पर कोई भी खिलौने जमा करवा सकते हैं साथ ही जिन घरों में बच्चों के द्वारा खिलौनों को खेलने के लिए काम नहीं आने वाले खिलौनों को भी आप यहां पर जमा करवा सकते हैं l इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8266001000 पर संपर्क करके खिलौनों को जमा कराया जा सकता हैं इन खिलौना को समय-समय पर वंचित समाज के बच्चों को दिए जाएंगे जिससे उनको भी खुश होने का मौका मिल सकेगा।