मथुरा। जनपद मथुरा में सात डिप्टी कलैक्टरों के कार्य क्षेत्र में जिलाधिकारी सीपी सिंह ने परिवर्तन किया है। डिप्टी कलैक्टर श्रीमती प्रजाक्ता त्रिपाठी को एसडीएम गोवर्धन जबकि वैभव गुप्ता को एसडीएम छाता के पद पद तैनाती दी गई है।
डिप्टी कलैक्टर सुशील कुमार सिंह को एसडीएम (न्यायिक) सदर, चंद्रभूषण प्रताप को एसडीएम (न्यायिक) महावन, राजकुमार चौधरी को एसडीएम (न्यायिक) गोवर्धन, राघवेन्द्र शर्मा को एसडीएम (न्यायिक) मांट, संजय सिंह को एसीएम मथुरा-वृंदावन बनाया गया है। आदेश कुमार एसडीएम (न्यायिक) छाता कार्य देखेंगे। ज्ञात रहे कि तीन साल से तैनात 5 डिप्टी कलैक्टरों के शासन ने मथुरा से तबादले किए थे। उनके स्थान की पूर्ति करने वाले अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है।