डीपीआरओ के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में चला सफाई अभियान
विक्रम सैनी
चौमुहां। शनिवार को डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । डॉ. प्रीतम सिंह ने सीएचसी के वार्डों के अलावा अंदर-बाहर, साफ-सफ़ाई का जायजा लिया । अस्पताल की सफाई देखकर संतुष्टि जताई । इस अवसर पर उन्होंने कहा स्वच्छता से ही सुरक्षा है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शरीर के अलावा अपने आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ करना बहुत जरूरी है । संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन के अलावा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जा रही है । ग्रामीण अंचल की सफाई अभियान पंचायत सचिव और गांव के प्रधान की देखरेख में चलाया जा रहा है । कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए शासन के निर्देशन पर ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई अभियान चल रहा है जिसमें शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में चौमुंहा विकास खण्ड की आधा दर्जन एवं नौहझील, छाता विकास खण्ड की पंचायत में सफाई की गई।
शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी डां प्रीतम सिंह द्वारा चौमुंहा विकास खण्ड की अकबरपुर,तरौली सुमाली,तरौली जनूबी,नौगांव एवं छाता विकास खण्ड की शेरगढ़,कस्बा नौहझील में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ विशेष साफ सफाई चलाया गया जिसमें सड़क किनारे पड़े हुए कचरा के ढेरों को जेसीबी की मदद से हटवाया। इस अवसर पर चौमुहां सीएचसी प्रभारी डॉ. सन्दीप चौधरी, एडीओ पंचायत विनोद कुमार असोल, फार्मासिस्ट नरेंद सिंह, प्रेमचंद आदि उपस्थित रहें।