मथुरा । मथुरा- वृंदावन के नगर आयुक्त अनुनय झा के सेवानिवृत्त आईपीएस नानाजी बलवीर झा का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया है। शनिवार को होने वाले उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने नगर आयुक्त मुंबई पहुंच गए हैं।
83 वर्षीय बिहार पुलिस के महानिदेशक रहे बलवीर झा 1962 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। मधुबनी बिहार के रहने वाले झा वर्तमान में अपनी पुत्री के घर मुंबई में रह रहे थे। कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका स्वर्गवास हो गया ।
अपने नाना जी के निधन से व्यथित नगर आयुक्त का कहना है कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला उनका मत था कि जन सेवा करने से ही अपनी सार्थकता सिद्ध की जा सकती है।