मथुरा। नवागत अधीक्षण अभियंता देहात प्रभाकर पांडेय ने व्यवस्थाओं में सुधार लाने एवं ओटीएस स्कीम को लेकर कार्यवाही तेज कर दी है। सोमवार को गोवर्धन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उनको इंजीनियर गैर हाजिर मिले जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। बिजलीघर की व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिए। ओटीएस का प्रचार-प्रसार करते हुए बकाएदारों के पंजीकरण कराने पर जोर दिया।
अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने गोवर्धन डिवीजन के आन्यौर,लालपुर,सौंख बिजलीघर का निरीक्षण किया। बिजलीघरों पर रजिस्टर चेक कर बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी की। जन शिकायतों के निस्तारण के बारे में पूछा और उनका निस्तारण कितने समय में हुआ इसके बारे में जानकारी ली। ओटीएस के बारे में निर्देशित किया कि स्कीम का प्रचार-प्रसार कर बकाएदारों को इसकी जानकारी दें। पंजीकरण संख्या बढ़ाएं। इस कार्य में लापरवाही न बरतें। भ्रमण के दौरान गैरहाजिर मिले इंजीनियरों के बारे में जानकारी की। अधिशासी अभियंता अविनाश गुप्ता ने उन को प्रगति से अवगत कराया।