वृन्दावन में पर्यटक थाना, ग्राम अडूकी में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए जमीन देने पर बनी सहमति
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम ने आम जनता को बड़ी राहत देते सम्पत्ति एवं जलकर आदि टैक्स की दरों को फिरोजाबाद नगर निगम की दरों के अनुरूप वसूलने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सर्व सम्मति से पारित कर दिया है। इसको लेकर व्यापरिक संगठन लम्बे समय से मांग कर रहे थे।
शनिवार को नगर निगम सदन की बैठक डैम्पीयर नगर स्थित होटल मुकुन्द पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव विचार विमर्श उपरान्त सर्व सम्मति से पारित कर दिए गए। आज हुई इस बैठक में पारित प्रस्तावों से जनता को काफी राहत महसूस होने की उम्मीद है।
बैठक में नगर निगम मथुरा वृन्दावन का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल 495 करोड रूपये का बजट स्वीकृत किया गया एवं वृन्दावन में पर्यटक थाना के अलावा ग्राम अडूकी में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए 300 वर्गगज भूमि के स्वामित्व के अधिकारों सहित पुलिस विभाग को दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत वृन्दावन में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण के लिए 2145 वर्गगज भूमि, गत वर्षों के बकाया जलकर एवं गृहकर आदि के एकमुश्त भुगतान के लिए 01 अप्रेल 2021 से 30 अप्रेल 2021 के मध्य ओटीएस योजना लागू की गयी है जिसमें 100 प्रतिशत सरचार्ज की माॅफी के साथ-साथ बकाया भुगतान जमा करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
नगर निगम में कार्यरत सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों का मानदेय बढोत्तरी का प्रस्ताव सदन ने निरस्त करते हुए ग्राम रेतिया मुहाल में बाल शवदाह गृह हेतु 5000/- वर्गमी भूमि आरक्षित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने की। नगर आयुक्त अनुनय झा ने पार्षदों की आपत्तियों का निराकरण किया। संचालन सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने किया। बैठक में अधिकाँश पार्षदों के अलावा अपर नगर आयुक्त सतेन्द्र कुमार तिवारी , मुख्य अभियंता (सिविल) एल एन सागर, लेखाधिकारी डॉ गीता कुमारी, महाप्रबन्धक (जल) रमेश चंद्र रधुवंशी, कर अधिक्षक उम्मेद सिंह आदि मौजूद रहे।
I was examining some of your blog posts on this site and I believe this website is really
instructive! Continue posting.Blog monetyze