मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के नवागत नगर आयुक्त अनुनय झा ने सोमवार को श्री द्वारकाधीश मंदिर जाकर दर्शन किये।
सोमवार प्रातः नगर आयुक्त होली गेट से मोटरसाइकिल पर विनोद कुमार के साथ बैठकर श्री द्वारकाधीश मंदिर गए। इनके साथ मदन मोहन कार्यालय अधीक्षक अतर सिंह आशीष गौतम होशियार सिंह अंकित चतुर्वेदी एवं गोपाला चतुर्वेदी साथ रहे। दर्शनों के उपरान्त नगर आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय में बैठकर आगंतुकों से मुलाकात की।