राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । कस्वा राया के कटरा बाजार स्थित सैयद के पास शनिवार की रात्रि अज्ञात कारणों से एक तस्वीर विक्रेता की दुकान में आग लग गयी जिसे समरसेविल की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका तब तक हजारो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। कटरा बाजार में हरिहर गली राया निवासी नरेंद्र की तस्वीर पोस्टर की दुकान है जिसमे बह तस्वीर बनाने व बेचने का कार्य करते है सायं को नरेंद्र अपनी दुकान बन्दकर घर चले गए रात्रि करीब 9 बजे स्थानीय लोगो ने दुकान से धुआं उठते देखा जिसकी सूचना उन्होंने नरेंद्र को दी।
इस दौरान आग की लपटें दुकान से निकलने लगी और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। स्थानीय लोगो ने समरसेविल की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका तब तक हजारो रुपए का माल जलकर खाक हो गया।