– पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। राधाकुंड में चोरों के हौसले बुलंद है पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर चले जाते हैं। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । चोरों ने राधाकुंड को अपना अड्डा बना लिया है या यूं कहें कि चोरों को अब राधाकुंड पुलिस का जरा सा भी डर भय नही रहा है। चोर राधारानी कुंड पर आये दिन चोरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालती रह जाती है।
रविवार को सेक्टर 45 फरीदाबाद से राधाकुंड आये रविन्दर कुमार पुत्र सुरेश कुमार व दिल्ली से सत्यस्वरूप पुत्र गंगाराम अपने परिवार के साथ राधारानी कुंड पर स्नान करने के लिए आये यहां कुंजविहारी महाराज मंदिर से सामने घाटों पर स्नान करने लगे तभी मौका देख चोर उनके कीमती मोबाईल फोन , पंद्रह हजार रुपये व जरूरी सामान चोरी कर फरार हो गया। स्नान कर बाहर आये सत्यस्वरूप ने सामान गायब देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए । वहां मौजूद पुलिस को घटना से अवगत कराया और पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी को टीबी में दिखवाने की गुहार लगाई लेकिन राधाकुंड चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार तेवतिया ने कैमरे दिखाने के बजाए सीसीटीवी की टीबी को बंद करा दिया। पुलिस ने सामान को बंदर ले जाने की कहकर पीड़ित परिवार को टहला दिया। एक ही जगह पर आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पंडा समाज में आक्रोश है। वहीं पीड़ित रविन्दर कुमार ने घटना के बारे में बताया कि राधारानी घाट से करीब साढ़े नो बजे मोबाईल, पंद्रह हजार रुपये व जरूरी सामान चोरी हो गया है।