मथुरा। वृंदावन कुंभ स्थल पर बनाए गए रसिया बाबा नगर में अब दिव्य अमृत रस की बरसात होगी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । गुरूवार को इस संबंध में जानकारी शरणागति ईश्वरीय फाउंडेशन समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध भागवत कथा प्रवक्ता रसिया बाबा ने दी।
उन्होंने बताया कि रसिया बाबा नगर में माह पर्यंत विविध आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन होंगे । इसमें श्री भक्ति रस वर्धनी वार्ता सत्र विशिष्ट नागरिक सम्मान श्रीमद् भागवत कथा श्रीनाथजी अष्टयाम सेवा दर्शन फाग महोत्सव पंचकोसी परिक्रमा एवं अन्न क्षेत्र का आयोजन किया जाएगा। 16 मार्च तक प्रतिदिन 4 से 6 बजे तक यह आयोजन होगा । 18 मार्च से 24 मार्च तक श्रीनाथ जी प्रभु के विशेष मनोरथ श्री यमुना जी दिव्य चुनरी महोत्सव नौका विहार, छप्पन भोग एवं फाग महोत्सव होगा । इस मौके पर शरणागति फाउंडेशन के सचिव शशिकांत भंडारी ने बताया कि 17 मार्च को विशिष्ट जन सम्मान समारोह होगा।
वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया लाल अग्रवाल स्वीटी सुपारी वालों ने बताया कि 18 से 24 मार्च तक मध्यान्ह 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक रसिया बाबा के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का रस प्रवाह होगा।
इसमें संत मोरारी बापू और रमेश भाई ओझा की भी उपस्थिति विशेष रूप से रहेगी। इस मौके पर शरणागति परिवार के प्रवक्ता देव द्विवेदी रसिक माधव दास एवं गंगा दास महाराज मौजूद रहे।