स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की जन जागरूकता के लिये जहग-जगह बन रही आकर्षक पेटिंग
शहर को सुन्दर बनाने का है प्रयास-शहरवासी करें सहयोग तो अलीगढ़ बनेगा अव्वल
शहर की दीवारों पर पोस्टर/बैनर व लिखाई करने वालों पर होगी एफआईआर-नगर निगम वसूलेगा जुर्माना होगी
अलीगढ़। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की पहल पर नगर निगम ने अलीगढ की गंदी दीवारों में स्वच्छता का रंग भरने की मुहिम तेजी से शुरू की है। गत दिनों नगर आयुक्त ने इसकी शुरूआत नगर निगम की कान्हा गौशाला नंदी गौशाला बरोला जफराबाद और नगला मसानी गौशाला के बाद शहर की प्रमुख सड़को, एटूजैड प्लांट को स्वच्छता के रंगों से सुंदर बनाने से की है।
नगर आयुक्त की पहल पर नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण प्लांट ए-टू जैड दीवानी कचहरी रोड के साथ-साथ श्री वार्ष्णेय कालेज पुल जमालपुर पुल जेल फ्लाई ओवर रामघाट रोड कठपुला नुमाइश ग्राउण्ड सेवा भवन के चारो ओर लाल डिग्गी आदि प्रमुख सड़कों को होली से पूर्व पेटिंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम का प्रयास प्रमुख सड़कों को स्वच्छता के रंगों से सुन्दर भव्य बनाने का है यदि इस पहल में बैनर पोस्ट पम्पलेट आदि दीवार पर लगाकर गंदा करने का प्रयास किसी के द्वारा किया जायेगा तो उसके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम की सुंगगत धाराओं में जुर्माना व एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्यवाई की जायेगी। उन्होनें बताया कि इसके लिये सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह के नेतृत्व के कियुक एक्शन टीम बनायी है जो शहर की दीवारों को गंदा करने वालों पर कार्यवाई करेंगी।