डूबते लोगों को यमुना से बचा रही है पुलिस मेले में खोने वाले बच्चों को पाकर खिल उठते है चेहरे
वृंदावन। कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक वृन्दावन मेला क्षेत्र में मथुरा पुलिस पूर्ण सजगता के साथ ड्यूटी निभा रही है। पुलिस कर्मी एक ओर जहां यमुना में स्नान करने वालों को डूबने से बचा रही है वही आप्रेशन मुस्कान के तहत मेले परिसर में परिवारीजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को तत्पराता से तलाश कर रोने वाले चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। मेले में पुलिस के इंतजाम वर्तमान में काफी संतोषजनक कहे जा सकते है। कुम्भ मेला अभी अगले महीने की 25 तारीख तक चलना तय है।
कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक वृन्दावन मेला क्षेत्र में पुलिस ने पांच वर्षीय बच्ची कु. डिंपल जो अपने परिवारीजनों से बिछड़ गई थी जिसको आपरेशन मुस्कान के तहत मेला सूझबूझ से खोज कर पिता मनोज को खोज कर सुपुर्द किया। अपनी गुम हुई बच्ची को देखकर परिजनों के नेत्र ख़ुशी से सजल उठे। इसी प्रकार यमुना में डूबते कई लोगों को बचाया जा चुका है। इसके अलावा पुलिस कर्मी चलने फिरने में असमर्थ लोगों की भी खूब मदद कर रहे है।
मथुरा पुलिस के मुखिया डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि मानव की सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य रहना चाहिए। कुम्भ में मथुरा के कौने कौने से आने वाले लोगों के अलावा दूर दराज से आ रहे लोगों की सुविधा के लिए मथुरा पुलिस पूरी सजगता से काम कर रही है।