मथुरा । जनपद के फरह क़स्बा के समीप गांव मिर्जापुर ठाकरान में बुधवार सुबह गृहक्लेश के चलते पति-पत्नी ने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों शव को फंदे से उतारकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार फरह थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर ठाकरान निवासी अर्जुन की आठ वर्ष पूर्व गांव सनौरा निवासी सीमा के साथ शादी हुई थी। इसमें सात वर्ष का बेटा और पांच वर्ष की बेटी है।
बुधवार सुबह नौ बजे पत्नी-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने कमरे में लगे पंखे से साड़ी फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। माता-पिता को फंदे पर लटका देख बच्चों की चीख-पुकार निकल गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को फंदे से उतारा और जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। दोनों ने ऐसा क्यों किया, इसको सोचकर परिजन भी सदमे में हैं। फंदा लगाकर जान देने वाले दंपति का 8 साल पहले विवाह हुआ था। पति ग्वालियर में प्राइवेट जॉब करता था। मंगलवार की रात घर आया था बुधवार को सुबह दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया इसको लेकर परिजन परेशान है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया के अभी तक की जांच में मामला घरेलू विवाद के चलते फंदा लगाकर जान देने का प्रतीत हो रहा है बावजूद इसके परिजन तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।