कोसीकला। स्थानीय खेल मैदान में पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के स्व. सरपंच रतीराम चौधरी की स्मृति में रविवार को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस प्रशासन ने पत्रकार एकादश को हराकर यह मैच जीत लिया।
पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट एसो. के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कांत उपमन्यु एड. ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार भेंट किए। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी भी मौजूद रहे।
प्रशासन और पुलिस एकादश के कप्तान छाता के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह और एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद नेअपनी विजेता टीम को बधाई दी।
उपजा के तहसील अध्यक्ष पूरन सिंह एड. एवं कोसी नगर पालिका के चेयरमैन नरेंद्र सिंह गुर्जर पत्रकार एकादश के कप्तान पवन गौतम ने सद्भावना क्रिकेट मैच में आए सभी आगंतुकों का स्वागत किया।