कुंभ मेला क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देगा अपनी सेवा
(राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला)
वृंदावन। श्री धाम वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में साधु संतों के खालसो के साथ साथ तमाम सामाजिक संस्थाएं भी अपनी अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसी के चलते भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र में अपना शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर के उद्घाटन हेतु बैंक के महाप्रबंधक प्रभात कुमार मिश्रा एवं मुख्य महाप्रबंधक दिल्ली विजय रंजन वृंदावन पहुंचे। बैंक के अधिकारियों के द्वारा उनका बुके देकर स्वागत किया गया कुंभ मेले में कैंप के संबंध में बताते हुए प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। हमारे द्वारा जो भी नई नई योजनाएं लागू की गई हैं उन सभी की जानकारी इस शिविर में दी जाएगी, साथ ही खाता खोलने से लेकर लोन संबंधी सभी विषयों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक सीआरएस फंड के द्वारा तमाम सामाजिक कार्यकर्ता रहता है जिसके चलते गोपाल वाटिका स्थित वृंदावन सेवा संस्थान के तत्वाधान में 10 कंप्यूटर कंप्यूटर टेबल कुर्सियां बच्चों के निशुल्क प्रशिक्षण हेतु संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण को प्रदान की ताकि वे समाज के गरीब निराश्रित बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण उपलब्ध करा सके। कार्यक्रम में नमित वीर सिंह सिद्धू देवाशीष मित्राडीजीएम अरविंद जैन आशीष बत्रा शाखा प्रबंधक वृंदावन श्रीमती संध्या शर्मा आदि अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ गुप्ता ने किया।