मथुरा। जनपद के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है अब वह अपना बिजली बिल जिला सहकारी बैंक के माध्यम से जमा कर सकते है।
जिला सहकारी बैंक के कार्यालय में विद्युत विभाग की तरफ से सहकारी समितियों (पैक्स) से जुडे एजेंटो को बिजली के बिल भुगतान स्वीकार करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग ने कहा विद्युत विभाग सहकारी समितियों के माध्यम से बिजली बिलो को जमा करने की व्यवस्था की जा रही है जिससे ग्रामीणों, किसानों को बिलो का भुगतान करने में आसानी होगी साथ ही सहकारी समितियों की अतिरिक्त आय होगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा नेपाल सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक हरीश भारती उप शाखा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक राजीव तिवारी अनुभाग अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवम सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे।
इस संबंध में राजीव भवन में विद्युत विभाग की तरफ से स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को मीटर रीडिंग का कार्य करने के लिए मीटर रीडिंग की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।