मथुरा। व्यापारियो की समस्याओं को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ मंथन किया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में मौजूद व्यापारी संगठनों के नेताओं ने उनके सामने ज्वलंत मुद्दे रखे जिसमें सबसे चर्चित मामला नगर निगम के टैक्स का रहा।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत चहल महापौर मुकेश आर्य बंधु भी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियो ने बताया कि नगर निगम के टैक्स से सभी परेशान है।
व्यापारियों ने बताया कि मथुरा नगर निगम सी श्रेणी का निगम है जबकि वर्तमान में वह लखनऊ आदि ए श्रेणी के निगमों की तरह टैक्स वसूलने के नोटिस दे रहा है। इसके अलावा अधिकांश बाजारों में दुकान के ऊपर मकान बने हुए है। निगम पूरे पर कामर्शियल टैक्स थोप रहा है इसे वापस लिया जाना चाहिए। उधोगपति विनोद कसेरे ने कहा कि धर्मशाला, गेस्टहाउस, होटल, आश्रम आदि पर एक समान टैक्स की दर लगाई गई है जो न्याय संगत नही है। उस पर उनके स्तर के अनुरूप टैक्स लगना चाहिए। नेशनल चैम्बर के पदाधिकारी के.डी. अग्रवाल ने भी विभिन्न मुद्दे रखे। इनके अलावा बृज विहार के विजय चतुर्वेदी, व्यापार मंडल के चिंताहरण चतुर्वेदी, मदन मोहन श्रीवास्तव, रमेश चंद चतुर्वेदी ने भी समस्याएं रखी। बैठक में भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी मुकेश खण्डेलवाल राजू यादव श्याम चतुर्वेदी आदि भी मौजूद रहे।
साथ ही निचले स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके अलावा शहर के ट्रैफिक का संचालन सही नहीं होने से भारी असुविधाओं तथा बैंको दुवारा खेरिज लेने में आनाकानी करने से काफी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी महामंत्री अंशुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल नगर मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिंटू प्रचार मंत्री नरेश शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को एक ज्ञापन दिया जिसमें कृष्णा नगर के व्यापारी के साथ हुई घटना का जिक्र किया । ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी समस्या सुनकर उनका क्रमवार निदान का भरोसा दिया।