मंत्रोच्चार के साथ किया पंडाल का उद्घाटन
वृन्दावन। वृन्दावन मिनी कुम्भ (वैष्णव बैठक) में विश्व हिन्दू परिषद के पंडाल का बुधवार को विधिवत रूप से उद्घाटन महंत रामप्रवेश दास महाराज के कर-कमलों से हुआ । मंत्रोच्चार के साथ महंत जी ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर विहिप के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख राघवेंद्र ने बताया कि 24 घंटे चिकित्सकीय सहायता कैम्प के माध्यम से दूर-दराज से आये सभी संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी। इसी के साथ प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड आदि का आयोजन भी कराया जाएगा। आगामी हफ्ते से नि:शुल्क भोजनालय भी शुरू किया जा रहा है जिसमे दोनो वक्त प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि-संग्रह कैम्प भी चलता रहेगा जहां श्रद्धालुगण कूपन के माध्यम से राममंदिर निर्माण मे अपनी सहयोग राशि दे सकेंगे। पंडाल शुभारंभ के इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील महानगर कार्याध्यक्ष अमित जैन जिला उपाध्यक्ष विनोद राघव जिला मंत्री देवेंद्र सिंह अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल सेवा भारती सुनील सिंह मान सिंह विजय चौधरी नीरज शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।