विकास कार्यो की समीक्षा
निर्माण विभाग के अधिनस्थों को किया टाइट
निर्धारित टाइम लाइन पर करने होंगे काम-अन्यथा होगी दंडात्मक कार्यवाही : प्रेम रंजन
अलीगढ़। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अलीगढ़ में जनहित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट शब्दों में युद्धस्तर पर सौंदर्यीकरण कराने कठपुला जमालपुर फ्लाईं ओवर के नीचे पार्क डवलपमेंट तथा जगह-जगह यात्री शेड व रामघाट रोड से पुराने अनुपयोगी पोल को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए।
मंगलवार शाम को निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता
कुलभूषण वार्ष्णेय अधिशासी अभियंता निर्माण अशोक भाटी सहायक अभियंता सिब्ते हैदर व सभी अवर अभियंताओं को कड़े दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में पार्षद वीरेन्द्र सिंह के जनहित सुझाव पर तत्काल कार्यवाई के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए। समीक्षा में नगर आयुक्त ने शहर में ब्यूटीफिकेशन काम को युद्ध स्तर पर संपूर्ण नगर क्षेत्र में कराए जाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने बताया अलीगढ़ नगर निगम शहर में चहुँमुखी विकास व सौंदर्यीकरण कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है आने वाले दिनों में अलीगढ़ के कठपुला, जमालपुर फ्लाईं ओवर नीचे एरिया को डवलप कर भव्य रूप दिया जाएगा।
Awsome info and right to the point. I don’t know if this is in fact the best
place to ask but do you folks have any thoughts on where to employ
some professional writers? Thanks in advance
🙂 Escape rooms hub
I like this web blog it’s a master piece! Glad I discovered this on google.!