विमल कुमार
आगरा। सेना की भर्ती में अवैध तरीके से भर्ती होने की कोशिश को नाकाम करते हुए आगरा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है सेना भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
वर्तमान में आगरा के सिकंदरा इलाके में सेना भर्ती चल रही है और भर्ती के लिए लोग तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आगरा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को जानकारी हुई कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती होने की कोशिश में हैं इसी को देखते हुए संयुक्त कार्यवाही की गई तो पता चला की 10 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने अपने कागजात फर्जी बनवाए हैं।
इस संबंध में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया है ताकि जिस जगह के नाम से भर्ती चल रही है उसी जगह का एड्रेस लिखवाया जाए और तो और कोरोना की रिपोर्ट तक नेगेटिव बनवा ली थी। पुलिस ने पांच वह लोग भी गिरफ्तार किए हैं जो इन फर्जी दस्तावेजों को बना रहे थे उनके पास से पुलिस ने कंप्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने 10 अभ्यर्थियों और 5 फर्जी कागज बनाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। आगरा में सेना भर्ती लंबे वक्त तक चलेगी लिहाजा पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए हैं जो फर्जीवाड़े से सेना में भर्ती होना चाहते हैं।