किसान आंदोलन पर ट्वीट कर चर्चा में आईं पॉप सिंगर रिहाना अब एक और वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गईं हैं। रिहाना ने अपनी बोल्डनेस के जरिए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
अब रिहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक टॉपलेस तस्वीर पोस्ट कर दी है और इस तस्वीर में उन्होंने अपने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ है। इस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। ये फोटोशूट रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए करवाया है। इस फोटोशूट पर उन्हें जमकर गालियां पड़ रही हैं।एक यूजर ने लिखा है- ये गलत है। इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। लोग हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। सॉरी RiRi, तुमने ठीक नहीं किया। एक ने लिखा- डूड मैं मुस्लिम हूं फिर भी मुझे लगता है इस तरह की चीज ठीक नहीं है। रिहाना की इस तस्वीर पर उन्हें ताबड़-तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कोई उनके कॉन्फिडेंस की दाद दे रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। ये पहली बार नहीं है जब रिहाना ने ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हों इससे पहले भी रिहाना बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं। ध्यान रहे कि किसानों के समर्थन में रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की है। इसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?