– नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, निर्माण मिला पूरा, आवश्यक मूलभूत सुविधाए जुटाने के दिए निर्देश
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन का संचालन अब जल्द ही नवीन कार्यालय भवन में होगा। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था कन्स्ट्रक्सन एवं डिजाइन सर्विसेज, जल निगम को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने जल्द आवश्यक सेवाए जुटाने के निर्देश दिए हैँ। उन्होंने बुधवार को भूतेश्वर स्थित नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नवीन कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय निर्माण का कार्य अधिकांश पूर्ण पाया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने सभी अधिकारी विभागाध्यक्ष एवं कार्य कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के साथ बैठक की। बैठक में निर्देशित किया गया कि नवीन कार्यालय भवन में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति का कार्य तत्काल करा लिया जाये, जिससे जल्द से जल्द को स्थापित किया जा सके।
नवीन कार्यालय भवन में व्यापक, फर्नीचर, लाइट, पेयजल, जल निकासी, शौचालय, पार्किंग आदि शेष मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण किया गया। साथ ही सभी विभागों को एक हफ्ते में नवीन कार्यालय में स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त मो. अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल भूपेन्द्र सिंह परियोजना प्रबंधक जल निगम रिजवान अहमद अधिशासी अभियंता हेमेन्द्र गौतम सहायक अभियंता जल मुनिदेव अवर अभियंता आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।