विक्रम सैनी
वृंदावन । कोतवाली की जैत चौकी क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब हाइवे पर अचानक नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन की स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे के बीचों-बीच पलट गई, गाड़ी पलते ही गाड़ी सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने गाड़ी को सीधा कर उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन को बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई ज्यादा चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को छाता के गांव नोगांव निवासी दुल्हा थाना फरह के गांव परखम से शादी कर अपनी दुल्हन को स्कॉर्पियो गाड़ी से ला रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी जैत हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर ने आगे चल रही बाइक को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लिए इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। वही दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद भी इलाका पुलिस मौके पर नहीं पहुचीं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला।