मथुरा। रविवार (एकादशी) के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन के क्रम में नगर निगम मथुरा वृंदावन के वार्ड नंबर 46 (राधा नगर) के अंतर्गत मधुवन एनक्लेव, द्वारिका एनक्लेव, डाईविल नगर विकास समिति एवं क्षेत्रीय पार्षद चौधरी राजवीर सिंह के सहयोग से मधुवन एनक्लेव स्थित लगभग छह हजार वर्ग गज पार्क में सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से रोहताश चौहान, विनोद खंडेलवाल, भूपेंद्र खंडेलवाल, अक्षय खंडेलवाल, डॉ आदेश शर्मा, डॉ एसके जैन, विजय भार्गव एडवोकेट, मनीष अरोड़ा, सीए योगेश शर्मा, डॉ प्रियंका शर्मा, सुधा खंडेलवाल, आशिमा, मंजू सिंह, सुमित्रा यादव, सुमन शर्मा, बरखा शर्मा, रचना अरोड़ा आदि काफी संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने बड़े उत्साह के साथ पौधारोपण कार्य में भाग लिया।