मथुरा । प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में बसंत पाटो उत्सव के अंतर्गत भागवत समापन के बाद साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सर्वधर्म समन्वय सत्संग भागवत परिवार के अध्यक्ष विरक्त संत नारायण दास महाराज ने ब्रज चौरासी कोस में ठाकुर श्री केशव देव जी का महत्व पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर महाराज जी द्वारा प्राचीन मंदिर ठाकुर श्रीकेशव देव का विस्तार से वर्णन कर बताया कि मंदिर का निर्माण तथा विग्रह भगवान श्री कृष्ण के प्रपौत्र श्री बृज नाथ जी द्वारा ब्रज में 21 विग्रह स्थापित किए थे उनमें से एक श्री ठाकुर केशव देव जी महाराज हैं। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव कमेटी के अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा एड द्वारा मंदिर का विस्तार से वर्णन किया गया।
इस अवसर पर विरक्त संत नारायण दास महाराज का एवं भागवत शिरोमणि शरद नागर का भी उपस्थित जनों द्वारा दुशाला भगवान श्री ठाकुर केशव देव जी का चित्र और माला पहनाकर सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि कल भगवान का प्रातः अभिषेक लूंगा बसंत पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। ठाकुर जी चांदी के सिंहासन पर विराजमान कर जगमोहन में भव्य छप्पन भोग के साथ भक्तों को दर्शन देंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश गोयल सुरेश अग्रवाल विपिन अग्रवाल राकेश शर्मा पंकज शर्मा मुकुट मणि शर्मा श्यामाचरण गोस्वामी बिहारी लाल गोस्वामी गिर्राजसरण गोस्वामी महेंद्र दत्त आचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.