वृन्दावन, (राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला) प्रदेश में कोरोना महामारी से उपजे हालात की निगरानी के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तैनात किये गये जनपद के नोडल अधिकारी डॉ मयूर महश्वरी ने रविवार को कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के साथ ही समीपवर्ती पानीगांव में कोरोना मरीज के परिजनों से मुलाकात कर होम आइसोलेट की सलाह दी। कोरोना से उपजे हालात का जहाँ सूबे के मुखिया खुद जिलेवार दौरा कर जायजा ले रहे है। वही ग्राउंड जीरो पर नजर रखने के लिये वरिष्ठ आईएसएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
जनपद के नोडल अधिकारी डॉ मयूर माहेश्वरी कोविड केंद्रों के निरीक्षण पर निकले। अपने औचक निरीक्षण के लिये श्री माहेश्वरी का काफिला सबसे पहले केशवदेव हेडगेवार सामुदायिक अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर माहेश्वरी ने हाल ही में तैयार किये कोविड यूनिट का जायजा लिया।और तैनात चिकित्सको से जानकारी हासिल की। डॉक्टर माहेश्वरी ने पेप्सिको कम्पनी द्वारा सेवार्थ प्रदत्त किये गये पच्चीस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स का अनावरण भी किया। इसके बाद नोडल अधिकारी का काफिला समीपवर्ती पानीगांव निवासी रामवीर के घर पहुंचा। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव को एहतियात बरतने की सलाह दी। साथ गांव में चिन्हित किये गये कोरोना मरीजो से होम आइसोलेट होने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता, उपजिलाधिकारी क्रांति शेखर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।