मथुरा । लंबे समय से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के रिक्त चल रहे सचिव पद पर शासन ने नियुक्ति कर दी है। इस पद पर पूर्व में मथुरा सदर तहसील के एसडीएम रहे राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। इस समय वह नोएडा अथॉरिटी में ओएसडी के पद पर तैनात हैं।
वह संभवत मंगलवार को पदभार ग्रहण कर सकते है। सन 14 -16 में एसडीएम रहे राजेश कुमार का कार्यकाल मथुरा में बहुत ही अच्छा रहा। तत्कालीन जिलाधिकारी विशाल चौहान और राजेश कुमार सिंह के वह खास अधिकारी माने जाते थे।