मथुरा। अपनी जान की परवाह किए बगैर जो चिकित्सक आज के दौर में कोरोना के मरीजों के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिता कर उन्हें स्वस्थ कर घर भेज रहे हैं वह चिकित्सक वाकई देवतुल्य हैं । ऐसे ही चिकित्सकों में डॉ. मेजर अजीत सिंह सिकरवार का नाम आता है । युवा चिकित्सक डॉ अजीत सिंह पहले सैन्य चिकित्सा में आए और मेजर पद पाया । वर्तमान में वह वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में अनुभवी फिजीशियन के तौर पर कोरोना के मरीजों के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं । टेली मेडिसिन से भी रोगियों की काउंसलिंग कर रहे हैं ।
डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि इंसान के लिए यह मुश्किल का दौर चल रहा है । लोग बीमार हो रहे हैं इस दौर में हर चिकित्सक को चाहिए कि वह लोगों को का विश्वास ना खोए । कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर मरीज को स्वास्थ व संतुष्ट करने का अपना धर्म निभाएं । उन्होंने बताया में ज्यादा से ज्यादा समय कोरोना के मरीजों के लिए दे रहा हूं । रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ड्यूटी के अलावा दिन भर लोग फोन कर जानकारी लेते हैं व उन्हें सलाह देते हैं । मरीज और उनके तीमारदारों को मानसिक रूप से संतुष्ट करना भी अपना नैतिक दायित्व समझते हैं । लोग कोरोना होने पर आइसोलेशन में रहें और दवाई लें । मन में विश्वास रखें । सुबह योगा एंव व्यायाम जरूर करें । काढ़ा पीयें और भाप जरूर लें ।