मथुरा । 2 दिन से चल रहे नगर निगम के विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु और नगर आयुक्त अनुनय झा को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया जब वार्ड नंबर 11 ग्राम बाद के क्षेत्रीय नागरिकों ने पेयजल समस्या को लेकर मौके पर उनका घिराव डाला। महिलाओ ने बताया कि उनको पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है गांव के दलित मलिन बस्तियों में लोग एक एक बूंद को पानी के लिए तरस रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि निगम से पांच टैंकर प्रतिदिन यहां भेजे जा रहे हैं। खराब पढ़े दो नलकूप से भी पेयजल सप्लाई की जा रही है फिर समस्या क्यू आ रही है। इस पर महिलाओं ने होने अवगत कराया की पार्षद अपने स्वजातीय क्षेत्र में टैंकर से गलियों की धुलाई और पानी टंकी भरवा देती है। नगर आयुक्त ने मौके पर पार्षद को बुलाया और उनसे कहा कि वह अपने मोहल्ले के अलावा अन्य क्षेत्रों का भी ख्याल रखे। इसके बाद तय हुआ कि गांव में रोज पानी के टैंकर जो आते पहले बाल्मिक और दलित बस्तियों में सप्लाई करेंगे। उन्होंने आदेश दिए कि वाल्मीकि जाटव बस्ती में समरसेबिल भी लगाया जाये। इतना सुनकर आक्रोशित लोगों ने अपनी खुशी का इजहार मेयर और नगर आयुक्त जिंदाबाद के नारे लगाकर कर दिया। औरंगाबाद प्रथम में नाली पर अतिक्रमण देख कर नाराजगी व्यक्त की। इससे नाली चौक हो रही थी। तत्काल अतिक्रमण हटवाकर सफाई कराई गयी।
रविवार को महापौर एवं नगर आयुक्त अपने आज के निरीक्षण में वार्ड सं.-07, 26 (औरंगाबाद प्रथम व द्वितीय) एवं वार्ड सं. 11 (बाद) पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान वार्ड सं.-07 वल्मिकी बस्ती में नाली व सड़क निर्माण हेतु अधिशासी अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने वार्ड नं. 07, 26 व 11 में नालियों की तली झाड सफाई प्रत्येक सप्ताह कराये जाने तथा रोस्टर तैयार कर वार्डों की सफाई करने को कहा । इस दौरान वार्ड 11 बाद के निवासियों के अनुरोध पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर बना रखे उपलों को हटाये जाने के लिये निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि, वार्ड सं.-07, 26 औरंगाबाद (प्रथम व द्वितीय) एवं वार्ड 11 बाद क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु रोस्टर तैयार कराया जाये, रोस्टर के अनुसार नाला-नाली की सफाई का कार्य प्रत्येक सप्ताह कराया जाये। उक्त क्षेत्रां में सैनिटाइजेशन का छिडकाव, एंटीलार्वा दवा का छिडकाव व सांयकालीन पाली मे फॉंगिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
निरीक्षण के दौरान वार्डों के पार्षदगण, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव सफाई निरीक्षक निहाल सिहं एवं क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक व अभियान से सम्बन्धित टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।