मुंबई । अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बालीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक नई बिहाइंड-द-सीन्स (बीटीएस) तस्वीर साझा की, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस तस्वीर में एक विशाल प्रोडक्शन सेट दिखाई दे रहा है, जहां भारी-भरकम लाइटिंग रिग्स, जटिल वेंटिलेशन सिस्टम और क्रू मेंबर्स की व्यस्त तैयारियां नज़र आ रही हैं। तस्वीर के साथ मानुषी ने कैप्शन लिखा “यह एक हाउसफुल है”, जो उनके फैंस के लिए किसी मज़ेदार टीज़र से कम नहीं। मानुषी ने पिछले साल ‘मालिक’ और ‘तेहरान’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा था और अपनी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत भी दिया था।
खास बात यह है कि अब तक उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट्स चुने हैं, जो अलग-अलग जॉनर और स्टाइल के रहे हैं। यही वजह है कि उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर मानुषी की इस पोस्ट के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह किसी हाई-कॉन्सेप्ट वेब सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है? या फिर किसी पीरियड ड्रामा का, जिसमें एक बड़ा स्टारकास्ट शामिल हो? वहीं कुछ लोग मान रहे हैं कि यह किसी हाई-एंड फैशन कमर्शियल या फिर म्यूज़िक वीडियो का सेट भी हो सकता है, जिसकी भव्यता और विंटेज स्टाइल काफी हद तक तस्वीर में झलक रहा है। फैन फोरम्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी इस रहस्यमयी प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।
हालांकि मानुषी या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन यह साफ है कि वह अपने सोशल मीडिया के जरिए उत्सुकता बनाए रखना बखूबी जानती हैं। चाहे यह किसी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन का हिस्सा हो, कोई लग्ज़री ब्रांड का एंडोर्समेंट हो या फिर किसी नई फिल्म की झलक फिलहाल उनके फैंस इस इंतजार में हैं कि मानुषी आखिर किस बड़े सरप्राइज की तैयारी कर रही हैं।