मथुरा। शहरी मंडल के तीन बिजलीघरों पर पांच-पांच एमवीए का एक-एक पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया है। जनपद की बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर दक्षिणांचल एमडी नीतीश कुमार आईएएस द्वारा निर्देश दिए गए थे।
मिशन मोड में कार्य करते शनिवार को 33/11 केवी बिजलीघर श्री वृंदावन धाम (न्यू पागल बाबा) पर दूसरा 5एमवीए पावर परिवर्तक भी चार्ज कर दिया गया है, जिस पर पागलबाबा बिजलीघर के फीडर नं. दो का भार जोड़ा गया है। गत दिवस पांच एमवीए ट्रांसफार्मर चालू किया गया था। छटीकरा बिजलीघर पर ओवरलोड के कारण एक अतिरिक्त 5 एमवीए पावर परिवर्तक स्थापित कराया और राल फीडर का लोड इस पर स्थापित कर दिया है। चैतन्य बिहार उपकेंद्र पर बिजलीघर और फीडर की ओवरलोडिंग समाप्त करने हेतु एक अतिरिक्त पांच एमवीए पावर परिवर्तक स्थापित कराया गया एव चैतन्य बिहार फीडर ओवरलोड होने के कारण एक अतिरिक्त फीडर बनाकर उसका लोड नए पांच एमवीए पावर परिवर्तक से जोड़ दिया है। रुक्मणि विहार बिजलीघर पर माता वैष्णो देवी फीडर पर ओवरलोडिंग के कारण फीडर नया फीडर बनाकर उसको चालू किया गया। साथ ही रुक्मणि विहार बिजलीघर के फीडर कृष्णा हाइट्स को दो हिस्सों में बांटने का काम पूरा कराकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।
बिजलीघरों का निरीक्षण एवं कार्य की प्रगति चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग, एसई शहरी एके रूहेला, अधिशासी अभियंता वृंदावन अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता टेक्नीकल अमित श्रीवास्तव, एसडीओ संदीप वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।