मथुरा। ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को जनपद भर के हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजन किये गये। कई मंदिरों पर भंडारों का भी आयोजन किया हुआ । ज्येष्ठ माह के मंगलवार एवं शनिवार को विशेष दिन माना जाता है। इस परंपरा का निर्माण करते हुए हनुमान जी के भक्त हनुमान मंदिर में जाकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं। आज पांचवे मंगलवार को जनपद के प्रायः सभी सभी हनुमान मंदिरों पर चोला चढ़ा कर पूजा अर्चना कर प्रसाद लगाया गया। मंदिर परिसरों में भक्तों के द्वारा हनुमान जी की स्तुति हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक बजरंग बाण सुंदरकांड का पाठ किया गया।
यमुना पार लोहवन गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर पत्रकार मोहन श्याम रावत के द्वारा विशेष पूजा पाठ के अलावा भंडारे का आयोजन किया गया। आज बृजवासियों के साथ साथ बाहरी क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने महानगर के लक्ष्मी टॉकीज के तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिर, यमुना नदी किनारे वाले दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, विश्राम घाट वाले हनुमान मंदिर,ढाल तलवार वाले हनुमान मंदिर, डीग गेट वाले हनुमान मंदिर, रंगेश्वर महादेव मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, श्मशान घाट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, मगर वाले हनुमान मंदिर, मांट स्थित झाड़ी वाले हनुमान मंदिर सहित दर्जनों हनुमान मंदिरों पर भक्तों ने हनुमान चालीसा सुंदरकांड हनुमान अष्टक बजरंग बाण आदि का सस्वर गायन कर समां बांध दिया। उपस्थित लोग भक्ति भाव में डूबकर हनुमान व राम जी की जय जयकार करते दिखाई दिए। मधेरे वाले हनुमान जी मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए। कई भक्तों ने यहाँ पूरे दिन भंडारा का आयोजन किया।