मथुरा। अपने आगमन के साथ ही महानगर की साफ सफाई को लेकर तत्पर रहने वाले नगर आयुक्त जग प्रवेश ने मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा। नाले नालियों की सफाई शौचालयों डलावघरों जन सुविधाओं के धरातलीय स्थिति को परखा। इसकी शुरुआत सिविल लाइन क्षेत्र से की उन्होंने सिविल लाइंस नेचर ग्रीन कंपनी का स्थापित अंडरग्राउंड डस्टबिन का निरीक्षण कर संबंधित संस्था को डस्टबिन संचालित करने के लिए निर्देशित किया।
वार्ड संख्या 63 के मालियान सदर में पार्षद के साथ निष्क्रिय पड़े पंपिंग स्टेशन की हालत देखकर मौके पर ही अवर अभियंता को नोटिस जारी कर नगर निगम द्वारा निर्मित नवीन शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय के पास बने तालाब घर को तत्काल हटाने तथा वहां अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाने के लिए भी नेचर ग्रीन कंपनी को निर्देशित किया। इसके बाद वह वार्ड संख्या 37 के द्वारकापुरी कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने बीएसए की पुलिया तथा नाले की सफाई को भी देखा। नाले में फ्लोटिंग कचरा पाए जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल सफाई करवाने के कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पार्षद संजय अग्रवाल पार्षद प्रतिनिधि चौधरी तिलक वीर सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल बाबू गर्ग तथा नेचर ग्रीन कंपनी के प्रतिनिधि अभिलाष सांगवान उपस्थित रहे।