मथुरा। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के समय साफ-सफाई सेनेटाईज फागिंग की व्यवस्था पर उठ रहे सवालो से नाराज होकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ज्ञात रहे कि छाता क्षेत्र के विधायक प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामीण इलाको में कोरोना को दूर करने के लिए साफ सफाई आदि व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जाहिर की थी उसके बाद बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश ने भी ग्रामीण इलाको में कोई कार्य न होने पर सवाल उठाए थे। पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने भी जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने अब तक मिली रिपोर्टों को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह का स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाईज चूना छिड़काव एंटी लारवा दवा का स्प्रे फागिंग कराने की चरणबद्ध योजना बनाई जा रही है। सेक्टर वाइज अधिकारियों की इस कार्रवाई पर निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई रही है। जिला प्रशासन जनपद के शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना नियंत्रण के लिए ठोस कार्य कर रहा है।