मथुरा । राज्य के अन्य जिलों की भांति आज मथुरा जनपद में भी शराब बीयर की दुकान खुल गई। लोगों ने जैसे ही दुकान खुली देखी खरीदने वालों की वहां भीड़ लगनी शुरू हो गई। सूत्रों का कहना है कि प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यह दुकानें खोली जा सकती है। जानकारी कम होने के कारण काफी दुकानदारों ने नियत समय पर दुकानें नहीं खोली लेकिन जैसे ही पता लग गई कि प्रशासन की हरी झंडी मिल चुकी है तो काफी दुकान खुल गई। दुकान खोलने का सिलसिला सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दिया ।
राया संवाददाता मनोज वार्ष्णेय के अनुसारकस्वा में आज दोपहर देशी विदेशी शराब बीयर भांग की दुकानें सोशल डिस्टेंसिग के साथ खोली गयी। दुकानें खुलते ही शराब पीने के शौकीनों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। ज्ञात रहे देश मे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में दुकानों को भी बन्द कर दिया गया था जिसके चलते शराब पीने बालो को चोरी छिपे दूनी कीमतों में शराब खरीदनी पड़ रही थी हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा अलीगढ़ हाथरस आगरा नोयडा हापुड़ गाजियाबाद रामपुर सहित अन्य जिलों में मंगलवार को इन दुकानों को खोलने के आदेश मिल गए थे लेकिन मथुरा जिले में शराब की दुकान नही खोली गयी जिसको लेकर आज सुबह जनपद के शराब ठेकेदारो ने जिलाधिकारी नवनीत चहल से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के मौखिक आदेश पर आज दुकानें खोल दी गयी।