जर्जर सड़कों के निर्माण और पेयजल सप्लाई के लिए बन रही है योजना
मथुरा। मथुरा वृंदावन क्षेत्र में युद्धस्तर पर कराए जा रहे सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम का असर दिखाई देने लगा है कई दिन से अब कोरोना पॉजिटिव मरीज कम संख्या में निकल रहे हैं। नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कई-कई बार सैनिटाइजेशन फॉकिंग करा दी गई है वही प्रतिदिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा पार्षदों द्वारा अवगत कराए जा रहे हैं स्थानों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अधिकाँश बड़े नालों की सफाई हो चुकी है। छोटे नालो का कार्य भी पूर्ण स्थिति में पहुंच रहा है। लाक डाउन में बाजारों में पड़ी सीवर लाइन की सफाई तेजी से कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में सफाई अभियान काफी तेजी से चल रहा है। बरसों से पड़े कूड़े के ढेर गंदगी कीचड़ से भरी नाली साफ हो रही है। सफाई अभियान से ग्रामीण काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं हालांकि कुछ स्थानों की सड़क खराब होने से सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है परंतु गांव की जर्जर पड़ी सड़कों के निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार कराए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में मथुरा वृंदावन नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी गांव की सूरत और मूरत बदल जाएगी। उधर कोविड के लिए बने श्मशान घाट पर भी प्रतिदिन धुलाई सफाई की जा रही है। यमुना जी के घाटों की भी रोज धुलाई हो रही है।
बुधवार को अभियान के अंतर्गत वार्डो में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, सेनेटाइज कार्य कराया गया । सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है। नगर निगम के वार्डों के सुपरवाइजर एवं सैनिटाइजेशन में लगे कर्मी तथा सफाई निरीक्षक अपने मय संसाधन के साथ मौजूद रहे । संसाधन में प्रमुख रूप से अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां, जलकल के 2जैटिंग मशीन, 2 वाटर स्प्रिंकलर, 3 टैंकर आदि के साथ नगरीय सीमा क्षेत्र में वृहद सैनीटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम कर रहे है ।