वृंदावन। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट के विरोध में मंदिर के सेवायतों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। सेवायतों ने थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया और कॉरिडोर को ‘राक्षस’ की संज्ञा दी।
सेवायत देव गोस्वामी ने इस विरोध प्रदर्शन के पीछे के विचार को स्पष्ट करते हुए कहा जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरे भारत के निवासियों ने अपनी छतों पर खड़े होकर थाली बजाकर कोरोना को भगाया था उसी प्रकार आज हम सभी ने थाली बजाकर कॉरिडोर रूपी राक्षस को भगाने का प्रयास किया है।
यह प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है जब प्रशासन लगातार कॉरिडोर निर्माण को लेकर विभिन्न पक्षों से बातचीत कर रहा है हालांकि सेवायत समाज का विरोध लगातार जारी है। थाली बजाकर किया गया यह सांकेतिक विरोध सेवायतों की एकजुटता और प्रस्तावित कॉरिडोर के प्रति उनकी तीव्र असहमति को दर्शाता है। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु गोस्वामी करण गोस्वामी निखिल गोस्वामी सोमनाथ गोस्वामी अर्जुन गोस्वामी तुषार गोस्वामी के साथ-साथ अनेक मंदिर सेवायत उपस्थित रहे।