मथुरा। मथुरा वृंदावन महानगर की जन समस्याओं को धरातल पर जानने के लिए नगर निगम के आयुक्त जग प्रवेश ने सभी 70 वार्डों में निरीक्षण कर क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू होकर उनके निदान के लिए अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने मंगलवार को महानगर के कई वार्डो में अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थिति को जाना। इस दौरान जहां उनको क्षेत्रीय पार्षदों ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया वहीं नागरिकों ने भी उनको अपनी आपबीती सुनाई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र तथा प्रभावी समाधान कराने के निर्देश दिए।
शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने जलभराव की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने तथा आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नाले-नालियों की सफाई, सड़क मरम्मत और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने मंगलवार को कई वार्डों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए न केवल समस्याओं का आंकलन किया बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
वार्ड संख्या 14 तिवारी पुरम लक्ष्मी नगर में क्षेत्रीय पार्षद यतेन्द्र माहौर के साथ गलियों की स्थिति का निरीक्षण किया क्षेत्र में जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए जल निकासी की व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही लक्ष्मी नगर चौराहे पर स्थित डलाव घर की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
वार्ड संख्या 7 लोहवन में पार्षद प्रतिनिधि वेदप्रकाश के साथ वार्ड में फैले जलभराव तथा आसपास स्थित पोखर में भरे पानी की समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया तथा मौके पर ही आवश्यक जल निकासी के लिए संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए। वार्ड संख्या 19 लक्ष्मी नगर बल्देव रोड पर स्थित नाले की नियमित सफाई में लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने नाराज़गी जाहिर करते हुए नालियों की तलीझाड़ सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 02 में पार्षद प्रतिनिधि रविकान्त के साथ वार्ड क्षेत्र में नाले की सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया जिसमे नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई आगामी एक सप्ताह में पूर्ण हो जानी चाहिए । वार्ड संख्या 4 तैयापुर में पार्षद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश के साथ निरीक्षण करते हुए नाले की सफाई की गुणवत्ता और निकासी मार्गों की स्थिति का आकलन किया ।
कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था पर सख्ती करते हुए नगर आयुक्त ने कूड़ा संकलन कार्य में लगी कम्पनी नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन प्रा. लि. को निर्देशित किया कि प्रत्येक डलाबघर से रोजाना सुबह 9 बजे तक अनिवार्य रूप से कूड़ा उठाया जाए और निर्धारित निस्तारण स्थल तक पहुंचाया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय पर कूड़ा नहीं उठाया गया तो संस्था के खिलाफ अनुबंध की शर्तों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल बाबू गर्ग सफाई निरीक्षक सौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।