वृंदावन। नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में साफ सफाई गर्मी से बचाव हेतु गौशाला में कूलर पंखे, हरा-चारा, भूसा पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक के नेतत्व में पहुंची। निरीक्षण में उन्होंने प्रबंधक को गौशाला में पर्याप्त सफाई के निर्देश दिए गए साथ ही गोवंशों को धूप से बचाव हेतु बाड़ों में त्रिपाल एवं पंखे व कूलर आदि लगाई जाने की बात कही । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान जब्त किए सामान को कान्हा गौशाला में रखा है उक्त सभी सामान को कहीं और व्यवस्थित की जाने हेतु निर्देशित किया । अपर नगर द्वारा कान्हा गौशाला के केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि सभी गोवंशो को समय से चारा भूसा पानी आदि दिया जाए तथा गोवंश को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन न हो।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक मुकेश राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार राजकुमार सरस सत्य प्रकाश दीक्षित विपिन बल्लभ सोनल पाठक केयरटेकर उपस्थित रहे।