मथुरा । कान्हा माखन पब्लिक स्कूल मथुरा में आज एक भव्य एवं भावपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों के समर्पण को समर्पित रहा। समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 183 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन उपलब्धियों के पीछे जिन हाथों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया, उन शिक्षकों को विशेष रूप से मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा प्रतिभाओं का सम्मान भावी पीढ़ियों को दिशा देता है, लेकिन उन प्रतिभाओं को तराशने वाले गुरुओं का सम्मान समाज को संस्कार देता है।
विशिष्ट अतिथि आचार्य मारुति नंदन वागीश जी ने कहा शिक्षा में यदि भक्ति और समर्पण का संगम हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रह जाता। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल तथा प्रबंध समिति के सदस्य मनीष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल , आकाश अग्रवाल , ललित अग्रवाल , हिमांशु अग्रवाल , पुनीत अग्रवाल , प्रतीक अग्रवाल , प्रधानाचार्या श्रीमती विनय शर्मा , प्रधानाचार्य राजेश शर्मा , पवन चौधरी का सानिध्य रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने मंच से सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण केवल सफलता का उत्सव नहीं, बल्कि परिश्रम, संकल्प और सहयोग की साझा विजय है। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती अक्षिता सक्सेना और श्रीमती निशु मिश्रा जी ने किया।