मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जनपद के प्रसिद्ध ज्वेलर्स ‘पीके एंड पीके’ के मालिक प्रभात कुमार अग्रवाल के पुत्र विपुल अग्रवाल को उनकी विशिष्ट योग्यताओं रचनात्मक योगदान और सामाजिक सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बृजवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान गढ़ी, अयोध्या में आयोजित एक भव्य समारोह में विपुल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उनको
यह सम्मान अखिल भारतीय श्री पंचरामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी द्वारा नवनिर्मित ‘श्री हनुमंत कथा मंडपम्’ के उत्कृष्ट निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया गया जिसे ग्लाइप्टिक कला के माध्यम से विपुल अग्रवाल ने साकार किया।
इस बारे में विपुल ने बताया कि ग्लाइप्टिक कला द्वारा तैयार 3D के माध्यम से श्री हनुमान जी की छवि एवं म्यूरल को बनाया गया है जो अब अखाड़ा हनुमानगढ़ी, अयोध्या धाम में स्थापित है। इस सेवा कार्य के लिए उन्हें श्री सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास महाराज से भी सम्मान प्राप्त हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि यह भव्य छवि बरेली में भी लगाई जा रही है और इससे पहले नेपाल के पोखरा में भी मूर्ति स्थापित की जा चुकी है।
ग्लाइप्टिक कला द्वारा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने के उद्देश्य से इस्कॉन वृंदावन और जैंत में भव्य म्यूजियम भी स्थापित किए गए हैं जहाँ दर्शक भक्ति और भारतीय कला का अद्भुत संगम अनुभव करते हैं।
यह उपलब्धि न केवल विपुल अग्रवाल की व्यक्तिगत सफलता है बल्कि मथुरा ब्रज मंडल एवं समस्त बृजवासियों के लिए भी अत्यंत गौरव का विषय है। यह कार्य आध्यात्मिकता और आधुनिक कला के अद्वितीय संगम को दर्शाता है और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है।