मथुरा। ग्रीष्म काल एवं वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में नाला/नालियों की तलीझाड़ सफाई एवं सिल्ट निकालने का कार्य कराया जा रहा है। मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश ने नाला/नालियों की सफाई हेतु नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कराई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की हैं कि वह नाला/नालियों की सफाई सम्बन्धी शिकायतों के लिये कन्ट्रोल रूम के फोन नंबर 0565- 2503632 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा निस्तारण 24 घण्टे के अन्दर कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।
इस संबंध में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गर्ग को निर्देश दिए हैं कि वह कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों पर नियत समय में कार्रवाई कराए।