अलीगढ़। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की करीब 50 करोड़ की बहुप्रतीक्षित परियोजना बाराहद्वारी शॉपिंग कंपलेक्स व मल्टी लेबल कार पार्किंग प्रोजेक्ट लगभग पूर्ण होने की स्थिति में आ गया है। आने वाले कुछ समय में इस प्रोजेक्ट के फिनिशिंग कार्य के पूर्ण होते ही नगर निगम इस कॉम्प्लेक्स में आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस 104 दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया को जल्द शुरू कर देगा ।
बुधवार को दोपहर में नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रेम प्रकाश मीणा ने इस प्रोजेक्ट की जमीनी हक़ीक़त को जानने के लिए वहाँ पहुँचकर भौतिक सत्यापन किया। प्रोजेक्ट कंप्लीट होने में लेट लतीफी को देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा अलीगढ़वासियो के लिए यह प्रोजेक्ट ड्रीम प्रोजेक्ट है इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने की सभी शहरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन संबंधित ठेकेदार बार-बार एक्सटेंशन मांग कर इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में देरी कर रहा है इस पर सख़्त एक्शन लिया जायेगा। मौके पर चीफ इंजीनियर सुरेश चंद और डीजीएम अलीगढ़ स्मार्ट सिटी को संबंधित कार्यदायी संस्था सीएनडीएस और ठेकेदार ईको ग्रीन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस देने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट का काम अब लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है इसके परिसर में ग्राउंड फ्लोर पर 55 और फर्स्ट फ्लोर पर 49 कल 104 आधुनिक सुविधाओं से लैस दुकाने है फिनिशिंग काम पूर्ण होने के उपरांत नगर निगम के हैंडोवर होने पर 104 दुकानों की नीलामी की कार्यवाही जल्द की जाएगी।