नगर आयुक्त ने यूरिनल और शौचालय को स्मार्ट और आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के अधीनस्थों को दिए निर्देश
बेहतर सुविधाओं से लैस होंगे शहर के यूरिनल और शौचालय
अलीगढ़। शहर को ओडीएफ फ्री कराने के बाद भारत सरकार से अलीगढ़ को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत नगर निगम के नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने शहर के सभी यूरिनल और शौचालयों को चाक-चौबंद और आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस बनाने की दिशा निर्देश अधीनस्थों को जारी किए हैं।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अपर नगर आयुक्त को अलीगढ़ के सभी यूरिनल और शौचालय में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही उन्होंने निर्माण, प्रकाश, जलकल और सफाई विभाग को संयुक्त रूप से शहर के सभी सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय और यूरिनल का सघनता से निरीक्षण कर अपने-अपने विभाग से संबंधित सुख सुविधाओं को अगले 48 घंटे में पूरा करने की डेडलाइन तय की है।
नगर आयुक्त के कड़े निर्देशों को देखते हुए शनिवार को अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में निर्माण, लाइट सफाई और जलकल विभाग के अधिकारियों ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल का सघनता से निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कराने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने शहर में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय के साथ-साथ जगह-जगह स्मार्ट पेशाब घर बनाने की कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए हैं। साथ ही साथ सभी पेशाब घर सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय में रंग रोगन पेंटिंग साफ-सफाई महिला पुरुष शौचालय में आवश्यक सुख सुविधाएं एवं स्वच्छ भारत मिशन की गाइड लाइन के अनुसार सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया इस काम में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।