मथुरा। मथुरा वृंदावन मार्ग पर पुराने मेथोडिस्ट अस्पताल प्रांगण में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में आज तीसरी बार मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्राधिकरण के जेसीबी ने कॉलोनी के मुख्य गेट सहित अन्य पक्के निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने इस संबंध में बताया कि उक्त अवैध कॉलोनी में बीते साल 26 जून और इस साल 1 जनवरी को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है उसके बावजूद निर्माणकर्ता राहुल अग्रवाल और उनके पार्टनर बार-बार निर्माण कर लेते हैं। उपाध्यक्ष एस बी सिंह के आदेश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस अवैध कालौनी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील कि है कि कोई भी व्यक्ति इस कॉलोनी में प्लॉट की खरीदारी नहीं करें क्योंकि नई महायोजना के किसी भी उपयोग में यहां आवासीय प्लॉट का मानचित्र स्वीकृत नहीं हो सकता। यहां केवल अस्पताल संबंधी ही निर्माण हो सकता है।
ज्ञात रहे कि निर्माणकर्ता राहुल अग्रवाल द्वारा दो बार तोड़ने के बाद भी कॉलोनी का पुनः निर्माण कर लिया गया जिसको आज पुलिस बल के सहयोग से तोड़ा गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सहायक अभियंता अशोक चौधरी अवर अभियंता दिनेश कुमार प्राधिकरण का अन्य स्टाफ तथा बिरला चौकी पुलिस इंचार्ज हरिओम त्यागी, सुभाष चंद्र,नरेंद्र सिंह तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।