फरह। सोमवार को उधारी मांगने के बाद हुयी मारपीट और पथराव में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एजेन्सी संचालक कप्तानसिंह की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद आरोपी सलमान, काले, अनवर, सोहेल, फुरकान, शाहरुख, मौसिम, राहुल समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है हाईवे स्थित भगत होण्डा नाम से होण्डा बाइक की एजेन्सी से फरह निवासी सलमान ने 6 माह पूर्व एक बाइक खरीदी थी जिसके 3500 रु. उस पर उधार चल रहे थे। जब एजेन्सी संचालक ने उससे उधारी मांगी तो सलमान ने अपने अन्य साथियों को फोन करकर मारपीट और पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस की जीप भी पथराव की चपेट में आ गई थी। पुलिस अब मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है।