पेयजल आपूर्ति के लिए खरीदे जायेंगे टैंकर – ट्रैक्टर, शिकायत पर तत्काल होगी कार्यवाही
मथुरा। मथुरा-वृंदावन क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर आयुक्त ने आदेश किए हैं कि सभी 70 वार्डों में दो-दो समरसेबिल पंप इसी माह स्थापित कराए जाएंगे । इनके अलावा 2-2 हेडपंप भी उसी स्थान पर लगाए जाएंगे जहां पार्षद द्वारा बताया जाएगा। सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने अपने आवास पर पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली।
बैठक में निर्देश दिए गए कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी जिन-जिन स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही हो तो वहां तुरंत टैंकर भेजे जाएं। नगर आयुक्त ने कहा कि यदि पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर और ट्रैक्टर की आवश्यकता हो तो उनको खरीदने का प्रस्ताव दिया जाए।
नगर की पेयजलापूर्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में आहूत की गयी समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने निर्देश दिए कि शहरी इलाके के अलावा ग्रामीण इलाकों के वार्डो में पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जलकल की शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को समीक्षा बैठक की जाएगी। सभी पार्षदो से दो सम्बरसिबल की स्थापना एवं दो हैंडपंप की रिबोरिंग हेतु अगले दो दिन में प्रस्ताव मांगे गए है।
नगर आयुक्त ने नवीन क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति हेतु ट्रैक्टर एवं टैंकर खरीदने के आदेश देते हुए रोस्टर अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने को कहा है। बैठक में जलकल अभियंता ने बताया कि वार्ड संख्या 11 बाद में ग्राम पंचायत द्वारा दो नलकूप लगाए गए थे परंतु 6 माह पूर्व एक नलकूप से अज्ञात बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए जिसके बारे में पुलिस को भी अवगत कराया गया। जलकल महा प्रबंधक द्वारा विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को दो बार जल्द से जल्द विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया गया है ताकि क्षेत्रीय जनता को पेयजल आपूर्ति की जा सके परंतु बिजली विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। दूसरे नलकूप से लगभग 70 मीटर केवल डालकर पम्प चालू कराया गया है। आज से दोनों नलकूपों से पेयजल सप्लाई आपूर्ति प्रारंभ हो गई हैं।
बैठक में जलकल के महा प्रबन्धक राधेश्याम सहायक अभियंता आशीष अवर अभियंता छत्रपाल मौजूद रहे