लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके को 5000 रुपये हर महीने देने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा है कि यूपी में बढ़ते लॉकडाउन से आर्थिक रूप से कमजोर तबका तबाह हो गया है। राज्य सरकार को भी दिल्ली सरकार की तरह हर महीने 5000 रुपये की मदद देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों, ऑटो और साइकिल रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों को तुरंत मदद दी जानी चाहिए क्योंकि उनके पास आय के साधन नहीं है।
सभाजीत सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपट नहीं पा रही है जबकि लॉकडाउन को बराबर बढ़ाना पड़ रहा है। इसकी सीधी मार प्रदेश के बेहद कमजोर तबके पर पड़ रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने पंजीकृत मजदूरों व रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में करीब 1.65 लाख ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी 5,000 रुपये की सहायता दी है।