मथुरा । आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गये लोगों और उसके बाद भारत – पाक तनाव मे शहीद हुए भारतीय सैनिक व नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस बात के लिए देश के लोगों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने भारत को सांप्रदायिक दंगों मे झोंकने की देशी विदेशी साजिशो को अपनी एकता से नाकाम कर दिया । श्रमिक नेता अमरजीत कौर ने भारत पाकिस्तान में युद्ध विराम का स्वागत किया लेकिन साथ ही अमेरिकी हस्तक्षेप के आगे भारत सरकार के समर्पण को धिक्कारते हुए चिंता व्यक्त की कि ऐसा होने से द्विपक्षीय मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण होगा जो हमारी राजनयिक और राणनीतिक क्षति है । वे महान स्वतंत्रता सेनानी और मूर्धन्य श्रमिक नेता कामरेड श्रीपाद अमृत डांगे के 125 वे जयंती बर्ष पर्व में आयोजित वृहद मजदूर एकता सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थी । का. अमर जीत कौर ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में मजदूर आंदोलन की विशिष्ट भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कामरेड एस ए डांगे के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला । श्रमजीवियों की व्यापक एकता को राष्ट्रीय एकता की जमानत के तौर पर सामने रखते हुए अमरजीत कौर ने मौजूदा श्रम कानूनों को और ज्यादा प्रभावी बनाने की बजाय सरकार द्वारा प्रस्तावित लेबर कोड को लागू किये जाने पर घोर आपत्ति जताई और इसे मजदूरों के हितों पर सरकार का कुठारा घात कहा जिसके विरुद्ध देश भर के श्रम संगठनों ने 20 मई को हड़ताल का आह्वान किया है ।
ए बी एस पब्लिक स्कूल द्वापर रिसोर्ट में आईएएस भगत सिंह वर्मा स्मृति सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ मजदूर नेता का. शिवदत्त चतुर्वेदी ने की और संचालन पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन कांट्रेक्ट वर्कर्स मथुरा रिफाइनरी यूनिट के अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट ने किया । यूनियन के मंत्री कामरेड जनक ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों लक्ष्मण लवानिया, दिनेश पंडित , सोहनलाल दीक्षित, किशनी, वेदप्रकाश, विवेक सारस्वत, सुभाष, मुंशीलाल,राजकुमार,पदमसिंह, गोपाल आदि के साथ अतिथियों का फूल मालाओं और पटकों से भव्य स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किये । इस अवसर पर अनिल राजिमवाले द्वारा एस ए डांगे के जीवन पर प्रकाशित लेख का प्रसारण यूनियन और कौमी एकता मंच ने किया ।
समारोह को पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के उत्तर भारत परिक्षेत्र के महासचिव का. मोहन लाल और यूनियन की कांट्रेक्ट वर्कस शाखा के महासचिव का . ईश्वर दयाल ने कामरेड एस ए डांगे का पुण्य स्मरण करते हुए मजदूरों का आह्वान किया कि वे जाति और धर्म के आधार पर द्वेष फैलाने वालों को धता बताते हुए श्रमजीवियों के हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें ।
मजदूर एकता सम्मेलन को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य समिति के सदस्य का. गफ्फार अब्बास, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माले ) के जिला मंत्री जीसस चतुर्वेदी एडवोकेट उत्कर्ष, किसान सभा के नेता छीतर सिंह एडवोकेट, एआईएसएफ नेता रवि शर्मा, बीडीएफ में पीडब्ल्यू नेता प्रमोद कुमार, एमएमटी मे पीडब्ल्यू नेता संजय चौधरी, एलपीजी प्लांट में पीडब्ल्यू नेता अर्जुन सिंह , कांग्रेस सेवादल और साम्प्रदायिकता विरोधी कमेटी के संयोजक मनोज गौड़, पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के टाउनशिप उप शाखा के अध्यक्ष दिलीप दुबे और उपाध्यक्ष गरीब दास, सचिब हरिचंद और कोषाध्यक्ष रामगोपाल कांग्रेस नेता प्रवीण भास्कर ने सम्बोधित किया । सम्मेलन को संगी हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर अखिलेश्वर कुमार सिंह ने श्रमिकों को इएसआई सुविधा की जानकारी करायी ।
सम्मेलन में लगभग 600 की संख्या में मथुरा रिफाइनरी प्लांट के विभिन्न ट्रेड्स, टाउनशिप , स्वर्ण जयंती अस्पताल और टाउनशिप हॉस्पिटल के श्रमिक व कर्मचारी शामिल रहे । सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए जनता और खासकर मजदूर वर्ग की एकता का प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही मथुरा रिफाइनरी के विस्तार सहित मथुरा जनपद के उद्योगीकरण में ताज़ ट्रिपॉजियम के बहाने बाधा डालने पर चिंता व्यक्त की गयी । अन्य प्रस्तावों में मथुरा रिफाइनरी में स्टेटिक और नॉन स्टेटिक के असंवैधानिक वर्गीकरण को समाप्त करने और पारिश्रमिक चोरी को तत्काल रोक लगाने के लिए श्रमिकों को सेवा सुरक्षा की पुरजोर मांग की गयी ।